निर्वाचन के दौरान एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाईड्स करेंगे दिव्यांग, बुजुर्ग, जरूरतमंदों की सहायता, कलेक्टर ने ली प्रभारी अधिकारियों की बैठक
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिले के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों, भारत स्काउट एवं गाइड के प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र में दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं सहित जरूरतमंद मतदाताओं की सहायता करने एनसीसी व एनएसएस एवं स्काउट प्रभारियों को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के खुंटे, जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार, जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी प्रो. श्री बी.के. पटेल, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव श्री परमेश्वर स्वर्णकार, श्री एम.एल. कश्यप सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं एनसीसी व एनएसएस प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन में 17 नवम्बर 2023 को रासेयो तथा भारत स्काउट एवं गाइड की भूमिका पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि वृद्धजन तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई असुविधा ना हो तथा उनका शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिये इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एन.एस.एस. एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी प्राचार्य, रासेयो अधिकारी, स्काउट गाइड प्रभारी अपनी-अपनी संस्थाओं के स्वयं सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उन्हे मार्गदर्शन करने में मदद करें। जिन स्वयंसेवकों की ड्यूटी नहीं लगी है, वे भी अपना परिचय पत्र एवं बैज तथा यूनीफार्म के साथ उपस्थित हो सकते हैं परन्तु इसके लिये उचित माध्यम से पूर्व सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप शाखा में जमा करनी होगी। नये स्वयं सेवकों की सेवा कार्य हेतु ड्यूटी लगाने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री भारती वर्मा तथा रा.से.यो. के जिला संगठक प्रो. श्री बी.के. पटेल को अधिकृत किया गया है।