कबीरधामकवर्धा

आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान का चौथा चरण

कलेक्टर ने राजानवांगांव में आयोजित शिविर का अवलोकन किया

कवर्धा, आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ़ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा कबीरधाम जिलें में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान का चौथा चरण प्रांरभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज बोड़ला विकासखंड के ग्राम राजानवागांव में आयोजित शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ 04 चरण को पुनः प्रारंभ करते हुए मार्च 2023 तक विस्तार किया गया है। ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाएं है। वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ अपने नजदीकी च्वॉईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है  इससे हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
सीएमएचओ डॉ मुखर्जी ने जिले के हितग्राहियो से अपील करते हुए कहा कि अपने संबंधित क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरों में जाकर आयुष्मान कार्ड  मार्च 2023 तक अवश्य बनवाएं। जिसके अंतर्गत पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशनकार्डधारी परिवारो को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशनकार्डधारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सहायता एवं विशेष जरूरतों पर 20 लाख रूपये तक स्वास्थ्य सुविधा राज्य व राज्य के बाहर किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय मे प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, वार्ड के छूटे हुए हितग्राहियों की सूची प्राप्त करने के लिए श्री दीपक चंद्रवंशी के मोबाइल नंबर 8770337722 पर संपर्क कर सकते है। या अधिक जानकारी के लिए सैयद असलम अली मोबाईल नंबर 9755511769 से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News