नवगठित जिला शक्ति के प्रथम जिला अध्यक्ष बने तोमेश्वर चंद्रा
सक्ति :- छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए 24 दिसंबर को अग्रसेन धर्म शाला हटरी चौक सक्ति में निर्वाचन अधिकारी बलभद्र पटेल सारंगढ, सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण साहू बिलाईगढ़ ने उपस्थित होकर विधि सम्मत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कर छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला इकाई सक्ति का उपस्थित मतदाता द्वारा सर्व सम्मति से तोमेश्वर चंद्रा को निर्विरोध जिला अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया। मतदाता के रूप में ब्लाक अध्यक्ष गण वेद राम साहू मालखरौदा , संतोष चौहान सक्ति, घसिया राम सिदार डभरा , ब्लाक सचिव गण बलराम कश्यप जैजैपुर, महेंद्र सिंह चंद्रा मालखरौदा,फत्ते साहू सक्ति, तोमेश्वर चंद्रा डभरा सहित सभी मतदाता द्वारा सर्वसम्मति से चयन किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया में प्रमुख रूप से तुलसी साहू प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह गहलोत जिला अध्यक्ष ,लखेश्वर यादव प्रान्तीय सचिव , मालिक राम कश्यप, सीताराम कर्ष पूर्व अध्यक्ष, शत्रुघ्न साहू कार्यकारी जिला अध्यक्ष, कृष्ण चंद्रा जिला सचिव, भवानी भारद्वाज ,सुशीला भारद्वाज, उर्मिला भारद्वाज, दीनानाथ पटेल ,गजानंद पटेल,नीलाम्बर पटेल , संतोष सारथी, रमेश पटेल , गजानंद साहू ,पुष्प राज , दुखीराम, सहित बड़ी संख्या में चारों ब्लॉक से पंचायत सचिव उपस्थित थे। सभी के द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई दिया गया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा तोमेश्वर चंद्र को प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया गया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष टोमेश्वर द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि मैं संगठन हित में सदा कार्य करूंगा एवं सभी सचिव के सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा एवं संगठन को संगठित करने के लिए प्रयास करूंगा।