शिवरीनारायण प्रेस क्लब के तत्वधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुवा आयोजन

शिवरीनारायण :- प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी शिवरीनारायण प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर के द्वारा भब्य कवि सम्मेलन का आयोजन शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में अखिल भरतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मंच से कवि पद्मश्री डॉ सुरेन्द दुबे ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर दिलचस्प तंज कसे। वहीं श्री दुबे मंच पर आते ही कहा- कका निपट गे भैया…भीड़ हंसने लगी दोनों हाथ उठाकर ठहाके लगाए। दुबे ने आगे कहा टाइगर अभी जिंदा हे। दुबे के साथ देख के अलग अलग राज्य से योगेंद्र शर्मा, दीपिका माही, डॉ शैलेष गौतम और मुन्ना बैटरी कवि पड़ने शिवरीनारायण पहुँचे थे, कार्यक्रम का शुरुवात अथितियों के हाथ दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया जिसके बाद सभी अतिथियों और कवियों का सम्मान किया गया, जांजगीर चाम्पा सांसद गुहाराम आजगले ने कहा कवि सम्मेलन करवाना सब के बस की बात नही होता है मेरे क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा अद्भुत आयोजन किया जा रहा है।
जिसके लिए सभी पत्रकार बंधुओं को बधाई दी, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवरीनारायण प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर, बद्री आदित्य, देवेन्द्र यादव, प्रकाश मानिकपुरी, दिनेश थवाईत, किशोरी कश्यप, उदय हरबंश, आशीष कश्यप, सुरेश गुनी, धीरेंद्र योगी सहित पत्रकारों ने शिवरीनारायण प्रेस क्लब के तत्वधान में कार्यक्रम के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए वही शुरुआती दौर पर तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पुरषोत्तम शर्मा जी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक डांस बेंड की आयोजन प्रस्तुति की गई थी कार्यक्रम में अतिथिगढ़ में गुहाराम अजगले सांसद, अमर सुल्तानिया, शेषराज हरबंस, अंजनी मनोज तिवारी, रामकुमार पटेल, अम्बेश जांगड़े, रईस किंग खूंटे, अजनी मनोज तिवारी, कांति कुमार अतिथि थे। देश के कई राज्यो से आये कवियों को सुनने के लिए क्षेत्र के जनता भारी संख्या पहुँचे थे जहां कुर्शी नही मिलने पर बाहर खड़े हो कर लोग कवियों की बात सुन कर अपनी हँसी रोक नही पा रहे थे।