परीक्षा पे चर्चा 2024: जिला पंचायत ऑडिटोरियम में किया गया वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की ’’परीक्षा पे चर्चा‘‘, स्कूली बच्चों को दिए तनाव मुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स
जांजगीर-चांपा :- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं विद्यार्थियों में तत्संबंधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों से सीधा संवाद कर उन्हें परीक्षा को एक उत्सव की तरह मनाने तनावमुक्त एवं उत्साह के साथ दिलाने के टिप्स दिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके आलावा जिले के विभिन्न स्कूलों में भी प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन किया। जिला पंचायत ऑडिटोरियम में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा, डीएमसी श्री आर के तिवारी, यूनिसेफ कॉर्डिनेटर सुश्री दिव्या राजपूत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं। लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय खुद से प्रतिस्पर्धा करने को कहा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अगर जीवन में कोई चुनौती न हो तो जीवन प्रेरणाहीन और हतोत्साहित करने वाला बन जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अपने विजिटिंग कार्ड के रूप में अपने बच्चों के साथ रिपोर्ट कार्ड की तरह व्यवहार करते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।