रायपुर
पिता मिले अपने पुत्री से समाज का जताया अभार

रायपुर :- बरतोरी राज के पदाधिकारी के द्वारा ग्राम बांका निवासी श्री पवन यदु के 11 वर्ष की सुपुत्री कु. दिव्या यादव से पुलिस की उपस्थिती मे मिलाया गया अवगत होना चाहेंगे कि श्रीमती नंदिनी यादव और पवन यादव का सामाजिक रीतिरिवाज से विवाह संपन्न हुआ था जो आपसी समंजस्य सही नहीं होने से माननीय न्यायलय के आदेश पर तलाक हो जाने के कारण उन दोनों के एक सुपुत्री कु. दिव्या यादव अपने माँ के साथ रह रहा था जिससे उनके पिताजी निरंतर मिलने का प्रयाश कर रहे थे परंतु उनके माँ द्वारा पिताजी से बच्ची को मिलने नहीं दिया जा रहा था दिनांक 13.02.2024 को सब इंस्पेक्टर थाना हरदीबाजार के साथ बरतोरी राज प्रमुख ने अपने पदाधिकारी के साथ एक पिताजी को उनके पुत्री से मिलाया.इस मार्मिक अवसर पर पिता अपने पुत्री से मिलकर समाज के इस प्रयास के लिए अभार जताया