जांजगीर-नैला स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुर्नविकास हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम
जांजगीर-चांपा :- जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन का पुर्नविकास कार्यक्रम 26 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्यमंत्री श्री राव साहेब पाटिल दानवे एवं दर्शना जरदोस वर्चुअल रूप से लोकार्पण करेगें।
श्री बी आर मेश्राम एडीएमई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मंडल बिलासपुर के अधिकारियों का 23 फरवरी को जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन आगमन हुआ था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्री भारत के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनः विकास का लक्ष्य लेकर 1500 रोड ओवर ब्रिज एवम् अंडरपास ब्रिज एवम् रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेगे। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड द रिकार्ड में दर्ज होगा।