लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान: कलेक्टर की अगुवाई में कलेक्टोरट कार्यालय से विभिन्न स्थानों का भम्रण करते हुए ऑडिटोरियम तक विशाल बाइक रैली
चौक-चौराहों में गूंजा ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन’’ का नारा
जांजगीर-चांपा :- व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला की अगुवाई में कलेक्टोरट कार्यालय से बी टी आई चौक लिंक रोड होते हुए नेताजी चौक, कचहरी चौक से होकर ऑडिटोरियम तक विशाल बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला यूथ आइकॉन, महिला आईकॉन, दिव्यांग आईकॉन ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।
इस बाइक रैली में अधिकारी-कर्मचारी, युवा सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। बाइक रैली के दौरान जगह-जगह उत्साह का माहौल देखने को मिला। यह रैली ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन’’ का नारा लगाते हुए ऑडिटोरियम तक पहुंची। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।