जय श्रीराम के जयकारों से राममय हुआ खोखरा चौक जांजगीर, विधायक एवं कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए जिले के 187 राम भक्तों की टोली हुई रवाना
तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
जांजगीर चांपा :- श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन आज जिले के 187 राम भक्तों की टोली एवं 10 एस्कार्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर आज खोखरा चौक जांजगीर में विधायक जांजगीर श्री ब्यास नारायण कश्यप, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं जनप्रतिनिधियों ने राम भक्तों को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री ब्यासनारायण कश्यप ने रामलला दर्शन के लिए रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।
श्रद्धालु श्री बलराम पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव से द्वारा निकाली गई श्री राम लाल दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिसके माध्यम से हम सुविधाओं के साथ निशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री राम लाल जी के दर्शन कर पा रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत ही बड़ी सौभाग्य की बात है। श्री राकेश तिवारी ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिसके माध्यम माध्यम से हम निशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री रामलाल के दर्शन करने जा पा रहे हैं। उन्होंने श्री राम लला के दर्शन के लिए भेजने के लिए राज्य सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान मुख्यमंत्री को हमेशा सुखी रखे। तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की बहुत अच्छी योजना है। आज इस अवसर पर खोखरा चौक जांजगीर जय श्री राम के नारो से गुंजायमान हो गया। इस दौरान पार्षद श्री रितेश यादव, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत श्री गोकुल कुमार रावटे, श्री पलाश चंदेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
एस्कार्ट ऑफिसर के साथ 187 राम भक्तों की टोली हुई रवाना
जिले के 187 राम भक्तों की टोली एवं एस्कार्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई। जिनमें जनपद पंचायत नवागढ़ से 27, जनपद पंचायत बम्हनीडीह से 27, जनपद पंचायत पामगढ़ से 27, जनपद पंचायत अकलतरा से 28, बलौदा जनपद पंचायत से 28 एवं सभी नगरीय निकाय से 45 यात्री और 05 एस्कार्ट ऑफिसर शामिल हैं।