कोरबा
भारी बारिश के बाद SECL की खदान में भरा पानी: निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी तेज बहाव में फंसे, एक ने तैरकर बचाई जान, दूसरा लापता

कोरबा :- एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के गोदावरी ब्लाक में एक अधिकारी के बह जाने की जानकारी सामने आई है। शुरूआती जानकारी के मुअतबिक बीते 3 घंटे की तेज बारिश के बाद खदान में जलभराव हो गया। इस दौरान खदान का निरीक्षण करने के लिए 2 अधिकारी रवाना हुए लेकिन तेज बहाव में बह गए. इस दौरान एक अधिकारी ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा अधिकारी बह गया।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर बिलासपुर से एचडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो अधिकारी को ढूंढने घटना स्थल की ओर रवाना हुई है।