सक्ती

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

सक्ती 5 अक्टूबर 2024 / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया गया। उक्त अवसर पर वैगुल, जिला वाशिम महाराष्ट में वृहद किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका सीधा प्रसारण Webcast के माध्यम से पूरे देश सहित जिले में किया गया।

कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने शासन के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभाग को उक्त दिवस को किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाये जाने तथा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के वेबलिंक के माध्यम से जुडने के निर्देश दिये। जिसके अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में मण्डी स्तर पर, विकास खण्ड स्तर पर ग्राम स्तर पर पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देश दिये गये।

उप संचालक कृषि शशांक शिन्दे जी ने बताया सक्ती जिले के पिछले 17वीं किस्त में कृषक संख्या 73277 और राशि 14.85 करोड थी, जो कि 18वीं किस्त में 79237 किसान संख्या और राशि 17.11 करोड जारी हुई अर्थात 18 किस्त में पहले की तुलना में किसानों की संख्या में 5960 बढ़ोत्तरी और राशि 2.26 करोड़ की राशि जिले में बढ़ी है। 18वीं किस्त में जिले के सब डिस्ट्रीक सक्ती 16485, बाराद्वार 296, मालखरौदा 20527, अड़भार 155, जैजैपुर 22602, डभरा 19172 किसान लाभान्वित हुये है। उप संचालक कृषि के संचालन में जिले के चारों विकासखण्ड में मण्डी स्तर पर, विकास खण्ड स्तर पर, ग्राम स्तर पर पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराकर वेबकास्ट के माध्यम से जोड़कर उपस्थित कृषकजनों एवं जन प्रतिनिधियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । सक्ती जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से जिले के पात्र किसानों को लाभान्वित कराने के लिए कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया था और आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगी, जिससे शासन की योजना का लाभ जिले के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News