BREAKING NEWS: आयुष यादव ने नेट परीक्षा पास कर छत्तीसगढ़ में किया टॉप पीएम आवास में रहकर 8 से 10 घंटे करता था पढ़ाई
जांजगीर चांपा :- जांजगीर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 8 चंदनिया पारा निवासी आयुष कृष्ण यादव पिता बिहारी लाल यादव ने नेट परीक्षा पास कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई कर यह सफलता प्राप्त किया है आयुष का लक्ष्य पी एच डी कर प्रोफेसर बनने का हैं आयुष पूरा परिवार के साथ पीएम आवास में रहकर अपनी तैयारी लगन से करते हुए पूरे ऑल इंडिया में 45 रैंक प्राप्त किया है नेट की तैयारी के लिए रोज सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक लगातार पढ़ाई करते हुए यह सफलता हासिल किया हैं एमएससी गणित में पीजी की पढ़ाई किया है. आयुष लगातार 8 से 10 घंटे लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था.उसकी उम्र 25 वर्ष की है उसकी एक छोटी बहन है जो बैंकिंग की तैयारी कर रही है वही पिता डॉक्टर यू सी शर्मा के क्लीनिक में कंपाउंडर है माता ग्रहणी है, इस सफलता के पीछे सभी दोस्त एवं शहर के लोगों ने हर्ष व्याप्त किया है।