कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के संबंधी सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
12 नवंबर को बलौदा विकासखंड के ग्राम करमंदा में जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम 15 नवंबर का होगा आयोजन, लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री छिकारा ने 14 नवंबर से जिले में शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। केन्द्र में बारदाना, सभी आवश्यक सुविधाएं सहित किसानों के लिए छाया, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सुव्यस्थित ढंग से धान खरीदी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 15 नवम्बर को आयोजित होने जिला स्तरीय जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम की तैयारी के संबंधित सभी संबंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे़ होंगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौपें एवं कार्यक्रम को गरिमामय आयोजन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि 12 नवंबर को बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करमंदा में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी एवं प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों कि दिये। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं् आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की रिक्त पदों की जानकारी ली एवं जल्द से शीघ्र भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन कर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में बनाये जा रहे निर्माणाधीन खेल मैदानों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने गिरदावरी के कार्यों में लापरवाही पाए जाने वाले पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय सीमा के बाहर नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।