जांजगीर शहर के बीडीएम उद्यान में वरिष्ठजनों को मिला ‘सियान सदन‘
बुजुर्गों को मिलेगा योग, मनोरंजन सहित सामूहिक गतिविधियों की सुविधा
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा निर्देशन में जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित बिसाहू दास महंत उद्यान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बापू की कुटिया ‘सियान सदन’ की शुभारंभ किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित वरिष्ठजन उपस्थित थे। यहाँ बुजुर्गों के लिए योग, मनोरंजन और सामूहिक गतिविधियों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
कलेक्टर श्री छिकारा ने इस अवसर पर वरिष्ठजनों से संवाद कर ‘सियान सदन’ के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एक सुरक्षित और सामुदायिक माहौल प्रदान करना है, जहां वे अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत को बनाए रख सकें। इस दौरान वरिष्ठजन नागरिकों ने अपने मनोरंजन संबंधी सुझाव और माँग रखे जिसे कलेक्टर ने जल्द पूर्ण करने का आसवासन दिया। सियान सदन’ में बुजुर्गों के लिए नियमित योग कक्षाएं, खेलकूद, और मनोरंजक गतिविधियों के साथ सामूहिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। यहाँ कैरम, शतरंज जैसे कई मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है।