छत्तीसगढ़रायपुर

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का दूसरा दिन, निकाय कर्मचारी करेंगे विधानसभा घेराव…

रायपुर :- आज छत्तीसगढ़ के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, जिसमें विपक्ष धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है, जिसमें वे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और नक्सलवाद से निपटने के उपायों पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी भी विधानसभा घेराव कर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड और शीत लहर का अलर्ट जारी है, जिससे नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, रायपुर में संत बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा का दूसरा दिन:

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है. सुबह 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर स्थित अमर वाटिका जाएंगे, जहां वे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शाह का अगला कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से होटल मेफेयर में होगा, जहां वे नक्सलवाद (LWE) से जुड़ी बैठक में नक्सलवाद से निपटने के उपाय पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे

नगरीय निकाय कर्मचारी करेंगे विधानसभा घेराव

आज छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे. प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, वे अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज वे नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे

छत्तीसगढ़ में शीत लहर का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर चुका है, और ठंड की लहर से लोग परेशान हैं. कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में शीत लहर की संभावना जताई गई है. इनमें से बलरामपुर जिले में सबसे अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री तक गिर चुका है

संत बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा

आज रायपुर में संत बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह शोभायात्रा अपराह्न 3 बजे आमापारा प्लाजा से शुरू होगी और आमापारा चौक तक जाएगी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक भाग लेंगे. यह आयोजन गुरु घासीदास के विचारों और योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News