जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने आज विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रगतिरत आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मेऊ, बरगांव और पेंड्री के दौरा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अप्रारंभ आवासों को तुरंत प्रारंभ कराने तथा प्रगतिरत आवास के हितग्राहियों को शीघ्र आवास पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने मज़दूरी भुगतान हेतु जारी हुए मास्टररोल और प्राप्त किस्तों की जानकारी भी ली गई। जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने हितग्राहियों से बातचीत की और योजना के तहत आवास निर्माण एवं अन्य मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।