छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
BREAKING NEWS : पामगढ़ के हेडसपुर खेत में अज्ञात युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप
पामगढ़ :- थाना पामगढ़ के अंतर्गत हेडपुर खार में एक युवक की शव मिला है जिसकी सूचना के बाद पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा सहित थाना स्टॉप जाँच में पहुँचे है प्रथम जांच के बाद युवक बिर्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं। परिजनों के पहचान के बाद ही युवक की पहचान हो पायेगा।