दिल्लीनई दिल्ली

बजट सत्र से पहले किसानों को मिलेगा तोहफा मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, MSP पर हो सकता है बड़ा ऐलान

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. बजट सत्र से पहले कैबिनेट मीटिंग में सरकार कुछ अहम फैसले लेगी. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार किसानों के हित बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2025-26 सीजन के लिए (रॉ जूट) की MSP बढ़ाने को मंजूरी दे सकती है

पीएम आवास में मोदी कैबिनेट की बैठक चल रही है. मीटिंग में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस बैठक में सरकार 2025-26 सीजन के लिए (रॉ जूट) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकी. केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले बैठक में किसानों को बड़ी राहत देते हुए डीएपी में सब्सिडी देने का ऐलान किया था

बीतें एक जनवरी को मोदी कैबिनेट ने किसानों को 50 किलो DAP उर्वरक का बैग 1350 रुपये में देने का फैसला लिया यानी सरकार डीएपी पर 3850 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया था. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दी गई थी

इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी भी दी थी. केंद्र सरकार ने इसके लिए कुल 69515.71 करोड़ रुपये का बजट दिया था

सरकार ने गेहूं सहित 6 रबी फसलों का बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने इससे पहले 6 रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दी थी. इन फसलों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों और सनफ्लॉवर सीड्स शामिल है. मोदी सरकार ने गेहूं में 150 रुपये एमएसपी बढ़ाते हुए 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों की कीमत में 300 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा कर 5,950 रुपये प्रति क्विंटल किया था

जानें क्या होती है एमएसपी?

बता दें कि MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य वह राशि है, जिस पर फसलों की सरकारी खरीद होती है. सरकार इस कीमत पर किसानों से उत्पाद खरीदती है. भले ही बाजार में इनकी कीमत कम या ज्यादा हो. एमएसपी का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को सुरक्षित करना है. खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार बड़ी मात्रा में किसानों से उत्पाद खरीदती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!