
रायपुर :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर इन दिनों चर्चाएं तेज हो गई है। हर कोई ये जानने को इच्छुक हैं कि आखिर किसे ये जिम्मेदारी मिलेगी। बता दें कि, आज प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये बैठक राजीव भवन में होगी, जिसमें निकाय चुनाव में हार के कारणों के साथ प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर भी चर्चा संभावित है। दरअसल, दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चार चुनाव हार चुकी है जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब कांग्रेस बड़ा कदम उठा सकती है।