
रायपुर :- एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। वहीं 3 मार्च को प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी साय सरकार का बजट पेश करेंगे। ओपी चौधरी के बजट पेश करने से पहले साय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बजट के साथ-साथ कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सीएम साय की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
मिली जानकारी के अनुसार, साय कैबिनेट की अहम बैठक रविवार 02 मार्च को दोपहर 3.00 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित होगी। साय कैबिनेट की इस बैठक में बजट के साथ-साथ कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर भी लगाई जाएगी