छत्तीसगढ़रायपुर

वित्तमंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश कर रहे बजट, 2047 तक विकसित प्रदेश पर फोकस

रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अपना दूसरा बजट आज पेश कर रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने नौ फरवरी 2024 को अपना पहला बजट पेश किया था।

पिछला बजट एक लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपये का था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का संकल्प शामिल था। इस बार का बजट एक लाख 60 हजार करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि यह बजट पिछले साल के बजट का अगला कदम होगा, इसका आकार अधिक होगा। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हमारा लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!