
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर में नवनिर्वाचित सरपंच भोलाराम साहू ने आज सोमवार को12 पंचों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर उन्होंने गांव के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया और सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में जनपद पंचायत कांग्रेस नेता राहुल राय मौजूद रहे।
सरपंच भोलाराम साहू ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता गांव का समग्र विकास एवम नशा मुक्त ग्राम होगी। सभी रुके हुए विकास कार्यों को पुनः शुरू किया जाएगा और नई योजनाओं पर तेजी से काम किया जाएगा। हम सभी पंचों और ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि केवटाडीह टांगर गांव एक आदर्श ग्राम पंचायत बन सके।”
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद पूर्व सरपंच निर्मला महेंद्र राय ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को बधाई देते हुए कहा, “ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। सरपंच भोलाराम साहू के नेतृत्व में गांव नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
विकास के लिए नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों की टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में गांव का विकास तेजी से होगा और यह क्षेत्र एक मिसाल बनेगा।
सरपंच ने समारोह के अंत में सभी ग्रामीणों और पंचों का आशीर्वाद लिया और सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि ग्राम पंचायत का विकास समावेशी और टिकाऊ हो सके। ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के कार्यकाल में गांव के विकास को लेकर उम्मीदें जताई हैं। सभी का मानना है कि सरपंच भोलाराम साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर नई दिशा में आगे बढ़ेगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामीणों, पंचों और अतिथियों ने उत्साहपूर्ण माहौल में भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सदस्य, स्थानीय नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।