छत्तीसगढ़बिलासपुर

कांग्रेस नेता व जिला कांग्रेस सचिव टाकेश्वर पाटले की पुत्री का आकस्मिक निधन, परिजनों और क्षेत्र मे शोक की लहर

विशाखापटनम के विजयम स्कुल में थी अध्ययनरत थी कुमारी दीपिका पाटले, पढाई में तेज व होनहार थी दीपिका, आईएएस बनने का था उसका लक्ष्य

महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के सचिव टाकेश्वर पाटले की पुत्री कुमारी दीपिका पाटले उम्र 13 वर्ष की उम्र मे आकस्मिक निधन हो गया, असमय दीपिका के चले जाने से पुरे परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर है| कुमारी दीपिका पाटले का तीज नहावन कार्यक्रम 20 मई और दशगात्र कार्यक्रम 22 मई दिन गुरुवार को मस्तूरी ब्लॉक के गृह ग्राम लिमतरा मतवारी पारा मे रखा गया हैं।

कुमारी दीपिका पाटले पढाई में बेहद तेज़ व काफी होनहार छात्रा थी, दीपिका विशाखापटनम के विजयम स्कुल में पढाई कर रही थी हाल में कक्षा 7वी की परीक्षा में उसने मैथ्स विषय मे 98% प्रतिशत अंक हासिल किए थे, उसके जीवन का लक्ष्य आईएएस आफिसर बनने का था| महज 13 वर्ष की उम्र में भरापूरा परिवार छोड़कर जाने वाली नन्ही सी बच्ची के निधन पर परिजनों और क्षेत्र मे शोक की लहर हैँ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!