
महेन्द्र सिंह राय मस्तूरी :- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पंचायत भुरकुंडा एवं ग्राम-पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने पंचायत भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लिए मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रीफल देकर भेंट एवं स्वागत किया। नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने पद की शपथ के साथ पंचायत में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने की शपथ भी लिया।
ग्राम-पंचायत भुरकुंडा ग्राम-के नवनिर्वाचित सरपंचो ने कहा कि पंचायत में विकास कार्य करने में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी, ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का पूरा प्रयास रहेगा एवं सभी के सहयोग से पंचायत में विकास किया जाएगा।
नवनिर्वाचित सरपंच मीना हेमलाल साहू एवं ग्राम-पंचायत भुरकुंडा नवनिर्वाचित सरपंच मीना हेमलाल साहू पंचायत सचिव विक्की आनंद, रोजगार सहायक भुवन कुर्रे, एवं पंच गण-अंजूदिनकर, पितरबाई मानिकपुरी, राजेंद्र साहू, देवकीनंदन साहू, लताभैना,लताबाई सूर्यवंशी, पुष्पा बाई लहरे, विजय कुर्रे, करिश्मा खुटे, सुरेखा निराला, शशिकला भैना, गुड्डी सूर्यवंशी, दिले निराला, विमला कुर्रे समस्त पंचगण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।