छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर नगर निगम में एम.आई.सी की घोषणा जल्द, ये विभाग होंगे महत्वपूर्ण

रायपुर :- नगर निगम कैबिनेट मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की घोषणा महापौर श्रीमती मीनल चौबे के शहर से बाहर होने के कारण टल गई है जानकारी के मुताबिक वे किसी धार्मिक कार्य के चलते वह 12 मार्च से बाहर हैं. वे आज शनिवार को रायपुर लौट सकती है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही एमआईसी सदस्यों के लिए 14 पार्षदों के नाम की सूची विभागवार जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक संभवतः सोमवार 17 मार्च को इसकी विधिवत घोषणा भी हो जाएगी निगम एक्ट में सभापति चुनाव के सात दिन के भीतर एमआईसी घोषित करना जरूरी रहता है. लेकिन इस अवधि में महापौर के बाहर होने के कारण यह नहीं हो पाया महापौर से जुड़े करिबियों ने बताया कि विधायक और सांसद की मंजूरी और सारे नामों पर एक राय के बाद ही एमआईसी में सदस्य तय किये गये हैं। एमआईसी की घोषणा के तुरंत बाद मार्च के अंत तक वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष के पहले बजट की तैयारी भी शुरू हो जाएगी।

ये विभाग रहेंगे महत्वपूर्ण

एमआईसी में स्वास्थ्य एवं सफाई, पेयजल, लोक निर्माण विभाग और नगर निवेश और राजस्व विभाग पांच ऐसे विभाग हैं जिससे हर नागरिक को वास्ता पड़ता है इन विभागों के एमआईसी मेंबर्स को सक्रिय भी रहना होगा, इसलिए इसके मेंबर तय करने से पहले महापौर ने उन सदस्यों के अनुभव और योग्यता से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है. सूत्रो के मुताबिक सफाई और पेयजल की समस्या बारहों महीने रहती है, इसलिए संबंधित विभाग के सदस्य को अधिक सक्रियता का परिचय देना होता है. वहीं महापौर की एमआईसी को राजस्व मामले में टैक्स और दुकानों के किराये को लेकर भी बहुत मेहनत करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!