
पामगढ़ 21 मार्च 2025 :- नगर पंचायत पामगढ़ पार्षद श्री आकाश यादव ने नगर पंचायत अधिकारी को एक पत्र लिखकर नगर पंचायत पामगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घरों के पीछे और नालियों में कीटाणुनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग की है। यह कदम मच्छरों और अन्य कीटों के फैलने से रोकने तथा नागरिकों को बीमारी से बचाने के लिए जरूरी बताया गया है।
पत्र में पार्षद श्री आकाश यादव ने नगर पंचायत अधिकारियों से शीघ्रता से इस कार्य को शुरू करने की अपील की है, ताकि गर्मी के मौसम में मच्छरों और अन्य हानिकारक कीटों से बचाव किया जा सके।
श्री आकाश यादव ने कहा, “यह कदम नगर पंचायत पामगढ़ के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम उम्मीद करते हैं कि नगर पंचायत अधिकारी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे।”
पार्षद श्री आकाश यादव ने इस कार्य को प्राथमिकता देने की मांग करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता और कीटाणु नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।