अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 20 जून तक आवेदन आमंत्रित
जांजगीर चांपा :- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-एजेएवाय) के माध्यम से जिसमें विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों युवाओं को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा अनुशंसित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसे सीआईपीईटी रायपुर से 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कराकर शत-प्रतिशत रोजगार में नियोजित कराया जाना है। प्रशिक्षणार्थियों को आवास और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अन्तर्गत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रषिक्षण/आवासीय है। प्रशिक्षण पर हाने वाला व्यय व्यवसायिक प्रशिक्षण के अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उप योजना मद से जिला समिति/प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा। शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहें हो उन्हे प्राथमिकता से चयन 10 दिवस के भीतर किया जाकर सूची निगम मुख्यालय को उपलब्ध करावा जावेगा।
इच्छुक आवेदक से 20 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इस प्रशिक्षण संस्थान में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण अवधि तीन माह के प्रशिक्षण के लिए जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवाओं का चयन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जांजगीर-चांपा भारतीय स्टेट बैंक के बगल में, विश्राम गृह के सामने, पुराना जनपद पंचायत सभा भवन जांजगीर एवं अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र मालखरौदा जिला सक्ती में संपर्क किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।