
महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती बंद करने के लिए सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने के लिए जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत ने सौपा ज्ञापन वर्तमान में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है और पूरा प्रदेश गर्मी से परेशान है और आपके अधीनस्थ क्षेत्र में मस्तूरी में लगातार घंटो तक बिजली की घोषित कटौती की जा रही है।
जिससे ग्रामीण मजबुरी वस इस भीषण गर्मी को झेल रहे है इस तपती धूप वाली गर्मी में ग्रामीण लोगों के लिए केवल पानी रहित पंखा वाला कुलर की एक मात्र सहारा होता है किंतु मस्तूरी में अघोषित बिजली कटौती करके आवश्यक सहारा भी छीना जा रहा है गर्मी में बिजली का लगातार बंद होना एवं कटौती जैसे परेशानी से क्षेत्रवासी में घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।