
रायपुर, 23 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर निधि साहू द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी. डॉ. संजीव वोरा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिले में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुधा सैमुअल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. अविनाश अग्रवाल, उप संचालक लोक अभियोजन श्री राधेश्याम नागवंशी, उप संचालक जिला जनसंपर्क सुश्री श्रुति ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती अर्पणा संचेती एवं सुश्री माधुरी यदु, पी.सी.पी.एन.डी सलाहकार डॉ. प्रगति जायसवाल एवं डाटा सहायक श्री भूपेन्द्र सोनवानी उपस्थित रहे।
बैठक में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत 7 नए पंजीयन, 1 नवीनीकरण एवं 4 निरस्तीकरण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। गहन विचार-विमर्श के पश्चात इन सभी प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया और सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने विचार एवं सुझाव भी प्रस्तुत किए।