छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को नमन – नगर पंचायत पामगढ़ द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

पामगढ़ 17 मई 2025। नगर पंचायत पामगढ़ द्वारा भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए जवानों की स्मृति में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण, आम नागरिकों ने सहभागिता की। तिरंगा यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से की गई, यात्रा “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे जोशीले नारों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ब्रज मोहन सिंह परस्ते, पार्षदगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना की वीरता को नमन किया और देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का संदेश दिया।