ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज की कार्यकारिणी की बैठक मल्हार में सम्पन्न-प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का होगा सम्मान
मस्तूरी :- ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज के कार्यकारिणी एवम समस्त सामाजिक बंधुओ बैठक का आयोजन राधा कृष्णा मंदिर मल्हार नगर में दिनाँक 18.06.2023 को प्रातः 11:00 बजे से रखा गया जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित सदस्य पदाधिकारी गण द्वारा सामाजिक विचार रखा गया समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाज का हर संदेश पहुँचाने पर गंभीर चिंतन किया गया समाज के हर गतिविधि का संदेश ग्राम पंच अपने ग्राम में जाकर हर ठेठवार के पास पहुचाये ताकि सामाजिक गतिविधि के बारे में सभी ठेठवार परिचित हो सके ठेठवार यादव समाज एक शक्तिशाली एवं निर्भीक है निडरता एवं सत्यता के लिए हर ठेठवार बंधु जाने पहचाने जाते है।बरतोरी राज के 26 ग्राम से आने वाले प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के मेरिट क्रम में आने वाले बच्चों को सम्मानित करने,प्रत्येक गांव में निवासरत सामाजिक बंधु के वास्तविक जनसंख्या के जानकारी के लिए जनगणना करने,बरतोरी राज के समस्त मनोनीत पंचो का सम्मेलन”राज पंच का सम्मेलन” ग्राम ताला विकासखंड बिल्हा में दशहरा पर्व के समय आयोजित करने एवं वर्ष 2024 के लिए सामाजिक कैलेंडर का प्रकाशन किये जाने का प्रस्ताव राज के कार्यकारिणी के द्वारा सर्व सम्मति से किया गया।बैठक में तुमेश यादव राज प्रमुख भरत यादव अध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव देवान संतोष कुमार यादव महासचिव रमेश यादव सचिव लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज ह्रदय यादव प्रवक्ता श्यामलाल यादव सहसचिव जितेंद्र यादव केजुराम यादव कुमार यादव मनाराम यादव ठेंगहा राजकुमार यादव नंदराम यादव रामकुमार भुरूवा यादव तुकाराम यादव एवं सामाजिक बंधु उपस्तिथ रह कर समाज के सर्वोपरि विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।