
अकलतरा 23 मई 2025। अकलतरा में आज आदिशक्ति मां महामाया मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर डामरीकरण कार्य पूरा किया गया। इस कार्य से अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में सड़क से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नगर पालिका के पार्षद डॉ. विवेक सिंह बैस डामरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद सडक़ का निरीक्षण करते हुए बाइक चलाते नजर आए।
वहीं, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह जी ने इस कार्य पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे क्षेत्र के लिए आवश्यक और उपयोगी कदम बताया।
यह मार्ग लंबे समय से खराब हालत में था, जिससे मंदिर आने-जाने वालों को परेशानी होती थी। अब डामरीकरण से स्थानीय नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है।