
महेंद्र सिंह राय पचपेड़ी, 30 जून 2025 | संत गुरु घासीदास कला, विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय, पचपेड़ी अपने गौरवपूर्ण 23वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 01 जुलाई 2025 को एक भव्य समारोह का आयोजन कर रहा है। यह महाविद्यालय विगत 23 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सांस्कृतिक समरसता एवं नैतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सतत रूप से समर्पित रहा है।
इस ऐतिहासिक दिवस पर महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थीगण, शिक्षकगण एवं नगरवासी एकजुट होकर उत्साह के साथ समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियाँ, चौका आरती, प्रेरणादायक आयोजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रेरित करेंगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र जायसी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाएं।
महाविद्यालय की यह 23 वर्षों की यात्रा शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक दायित्वों की एक प्रेरणादायक गाथा है, जो निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।