शबरी पुल से केरा मार्ग तक भीषण जाम: PWD की लापरवाही से फंसे सैकड़ों वाहन, ग्रामीणों में आक्रोश

शिवरीनारायण, 10 जुलाई 2025। शिवरीनारायण-गीधौरी मार्ग की बदहाल स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही के चलते जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में भारी वाहन फंस रहे हैं, जिससे शबरी पुल से लेकर केरा मार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। घंटों तक जाम में फंसे रहने को मजबूर आमजन और वाहन चालक बेहद परेशान नजर आए।
टूट चुकी है सड़क, बेहाल हुआ ट्रैफिक
सड़क पर मरम्मत के अभाव में गड्ढों की भरमार हो गई है। भारी वाहन इन गड्ढों में फंस कर रुक जा रहे हैं, जिससे दोनों ओर से ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो रहा है। आए दिन लगने वाले इस जाम से एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
पुलिस मौके पर, व्यवस्था सुधारने के प्रयास जारी
शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन खराब सड़क और वाहनों की भारी भीड़ के चलते हालात सामान्य करने में दिक्कत आ रही है।
स्थानीयों ने की सड़क मरम्मत की मांग
ग्रामीणों और वाहन चालकों ने PWD के खिलाफ नाराजगी जताते हुए शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।




