
पामगढ़, 14 जुलाई 2025। “मोदी की गारंटी लागू करो आंदोलन” के प्रथम चरण के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर रैली एवं ज्ञापन सौंपने की तैयारी को लेकर आज विकास खण्ड पामगढ़ स्थित सावित्रीबाई फुले कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता तहसील संयोजक श्री मनोज यादव ने की। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आगामी 16 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 15 जुलाई, मंगलवार को भोजवकाश के समय ब्लॉक के सभी कार्यालयों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर रैली हेतु अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर फेडरेशन की जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निधिलता जायसवाल, श्रीमती गणेशी बंजारे, श्री अजय मधुकर, श्री रोशन खरे, श्री सत्येंद्र सिंह चंदेल, श्री असीम थवाईत (लेखन, RHO संघ), श्री वीरेंद्र कश्यप, तथा श्री हिमांशु यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी संगठनों के ब्लॉक प्रमुखों ने एकमत होकर आंदोलन को सफल बनाने हेतु समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।