छत्तीसगढ़पामगढ़

जनपद प्रतिनिधियों ने दिखाई मानवता की मिसाल: बीमार बेटी के इलाज के लिए दी 45 हजार की सहायता राशि

पामगढ़, 14 जुलाई 2025। जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए पामगढ़ जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों ने जनपद सदस्य रामचंद्र पाल की बीमार बेटी के इलाज हेतु सहयोग राशि के रूप में कुल 45,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें जनपद सदस्य परिवार की ओर से 24,000 रुपये और शेष सहयोग अन्य सदस्यों द्वारा दिया गया।

इस दौरान जनपद पंचायत पामगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती रंजना मानेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रूपचंद साहू सहित अनेक जनपद सदस्य शांता दीनदयाल साहू, संतोषी ललित नायक, राजू राय, चन्द्रकला नरेंद्र कुर्रे, किरण अशोक खांडे, कमला कौशिक (संजू), बिमला सिंह, राहुल सिंह, शहर साहू, पूर्णिमा व्यास साहू, जय साहू, त्रिदेव साहू, दिलीप कुँवर, तोस राम पटेल, रामगिलास खुटे, पुष्पलता सन्नी यादव, भूरी श्रवण गोंड, भुनेश्वरी अग्नि सिंह, अश्वनी कुर्रे, जागेश्वर बर्मन, हरबाई रामपाल बर्मन उपस्थित रहे।

सभी ने जनपद सदस्य रामचंद्र पाल की पुत्री प्रियंका के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए यह सहयोग राशि भेंट की। यह पहल न केवल सहयोग की भावना को दर्शाती है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को भी उजागर करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!