
रायपुर, 23 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। मंत्री जी खेत में धान की रोपाई करती नजर आईं, लेकिन खास बात यह रही कि वे कुर्सी में बैठकर यह काम कर रही थीं। उनके इस अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खुद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर छत्तीसगढ़ी भाषा में खेत में काम करने की जानकारी साझा की और लिखा “धान सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय… हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी।”
लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने मंत्री जी के इस “रोपाई” अंदाज पर कई मजेदार कमेंट्स किए –
- महेश कुमार गुप्ता बोले: “जोन माटी म हमर पसीना मिले हावे, वो माटी से उपजे फसल के स्वाद ही कुछ अलग रईथे…”
- राज गुप्ता ने चुटकी ली: “कुर्सी में बैठ के रोपा जगाई ला देख के गांव के अम्मा गरियाही मंत्री जी।”
- चित्रसेन साहू ने तंज कसते हुए लिखा: “शारीरिक कष्ट होगा महोदय जी, जो आप कुर्सी पर बैठकर थरहा खाने और रोपा लगाने का काम कर रहे हैं।”
- विमलेश कुशवाहा बोले: “मंत्री जी, मेहतारी वंदन में पैसा दे दे रहे हैं, लेकिन रोपा बार बनिहार नहीं मिलत हे। कुछ करा।”
इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि, “ये भाजपा के नेताओं की सस्ती लोकप्रियता पाने की नई खेती-किसानी परंपरा है, जो कभी नहीं देखी गई।”
जहां एक तरफ मंत्री जी के समर्थक इसे “संस्कृति से जुड़ाव” बता रहे हैं, वहीं जनता के बीच इस पूरे घटनाक्रम ने मनोरंजन और आलोचना दोनों का माहौल बना दिया है।