“सुरक्षा नियमों को स्वभाव में उतारें” एल. पटेल राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात का पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन

पामगढ़, 29 जुलाई 2025। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “यातायात का पाठशाला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एल. पटेल (निरीक्षक, यातायात शाखा, जांजगीर-चांपा) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डी.के. सुमन (प्रभारी प्राचार्य) ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य, महाविद्यालय), श्री चंद्रशेखर ओगरे (आरक्षक), श्री पुरुषोत्तम राजपूत एवं श्री प्रेम रत्नाकर (आरक्षक) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री एल. पटेल ने अपने प्रेरणात्मक संबोधन में कहा, “हमें यातायात नियमों एवं साइबर सुरक्षा को केवल जानकारी तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि इन्हें अपने स्वभाव में उतारना है।” उन्होंने अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देते हुए लड़कियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को ट्रैफिक संकेतों की जानकारी वीडियो एवं समाचार-पत्रों के माध्यम से दी गई। “यातायात का पाठशाला” कार्यक्रम ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री फनीराम जांगड़े, श्री सूरज पठारे, कश्यप सर, बी.पी. बनर्जी, महेंद्र बघेल, सुनील पुरे, ज्ञान, राकेश, मनोज, सुमन, सरीता, रितु, अर्चना, प्रीति सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।