
जांजी, मस्तूरी 02 अगस्त 2025। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश सूर्या आज मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजी के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने गांव में किसानों से मुलाकात कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें समय पर खाद और बीज मिल रहा है या नहीं। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल का भी भ्रमण किया और बच्चों से बातचीत कर स्कूल संचालन की स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान श्री सूर्या ने स्कूल परिसर में पाई गई कुछ अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की से उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की।
किसानों को संबोधित करते हुए श्री सूर्या ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खाद और बीज के पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था सभी स्थानों पर की गई है और वितरण भी सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष श्री राज्यवर्धन कौशिक, भाजपा सीपत मंडल उपाध्यक्ष श्री अभिलेष यादव, भाजपा नेता श्री मदन पाटनवार, सरपंच श्री राजेंद्र पाटले, सचिव श्री परमेश्वर सोनवानी, श्री शिव यादव, श्री रंजीत सिंह, श्री हरिश्चंद्र श्रीवास, रोजगार सहायक श्री दिलीप कैवर्त्य सहित अनेक किसान व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।