
बिलासपुर, 09 अगस्त2025। मस्तुरी क्षेत्र में इन दिनों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं की मनमानी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही हाल ग्राम खपरी (बेलपान) के आंगनबाड़ी केंद्र का है, जहाँ कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रिका पात्रे और सहायिका श्रीमती हेमंत बाई अपनी मनमानी से केंद्र संचालित कर रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग जब चाहें तब आंगनबाड़ी खोलते हैं और मनमाफिक समय पर बंद कर चले जाते हैं। नतीजा यह है कि छोटे बच्चों की पढ़ाई और पौष्टिक आहार दोनों पर असर पड़ रहा है। जिन पालकों की उम्मीद थी कि उनके बच्चे यहाँ आकर शिक्षा और पोषण पाएंगे, उनकी आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर चुप क्यों हैं? क्या यह चुप्पी शिक्षा के स्तर को और गिराने की ओर इशारा नहीं करती?