
मस्तूरी, 11 अगस्त 2025। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महमंद में भोजली महोत्सव बड़ी धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। यह पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आपसी मेलजोल का केंद्र बनकर गांव में भाईचारे और सद्भाव का संदेश लेकर आया।
भोजली उत्सव में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, सरपंच पूजा विकी निर्मलकर, जनपद सदस्य मौर्य सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद माताएं-बहनें अपनी टोलियों के साथ भोजली विसर्जन के लिए नए तालाब पहुंचीं और गांव की खुशहाली की कामना की।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं की भोजली सजावट और पारंपरिक पहनावे की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को क्रमशः ₹3100, ₹2100 और ₹1500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुकेश राव, विवेक अग्रवाल, जितेंद्र राय, ओम प्रकाश सूर्या, अशोक साहू, सीतेन्द्र माकरे, माधव साहू, राजा केवट, कुलदीप रजक, लकी, राकेश सूर्यवंशी, अमित रजक, सीना यादव, मनराखन, लखन सूर्यवंशी, संजय सोनी, रामा टंडन, राजेंद्र बजरंग, शिवम और अन्य कीर्तन टोलियाँ मौजूद रहीं, जिन्होंने भजन-कीर्तन से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
भोजली विसर्जन के बाद सभी ने एक-दूसरे के कान में भोजली डालकर मित्रता और आपसी सहयोग का संकल्प लिया। यह आयोजन गांव में एकता, प्रेम और आपसी सद्भाव का प्रतीक बन गया।




