
मस्तूरी, 22 अगस्त 2025। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार (मौवार पारा) में सीसी रोड एवं बोर खनन कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अंजलि भास्कर पटेल, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, मुड़पार सरपंच दिलीप मन्नेवार, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं रलीया सरपंच शैलेन्द्र शांडे उपस्थित रहे।
ब्राह्मण पूजन के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार कामदार सरकार है, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि पक्की सड़क, नाली, पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार हैं। क्षेत्र का समग्र विकास तभी संभव है जब बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें और वे नशे से दूर रहकर समाज के लिए आदर्श बनें।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि भास्कर पटेल ने बताया कि सूर्या द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए राशि दी गई है तथा जनपद निधि से पेयजल व्यवस्था हेतु बोर खनन एवं पाइपलाइन के लिए राशि स्वीकृत की गई है। आने वाले समय में मुड़पार में सड़क, नाली और पानी की समस्या को पूरी तरह दूर किया जाएगा।
कार्यक्रम में रामकुमार मंडलोई, शत्रुघ्न गोस्वामी, पवन सिदार, सुरेश पोर्ते, रामकुमार पटेल, रामसिंह मन्नेवार, मुकेश, सुखराम मन्नेवार, मुरारी पांडे, मानसिंह, रविशंकर श्रीवास, दीपक पटेल सहित ग्रामीण एवं वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।