
बिलासपुर, 24 अगस्त 2015। शासन की महत्वाकांक्षी डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना के अंतर्गत पचपेड़ी तहसील ने पूरे राज्य में अग्रणी स्थान हासिल किया है। यहां के निजी सर्वेयरों ने अब तक 50 हजार से अधिक खसरों का सर्वे कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है, जो न केवल बिलासपुर जिले में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक है।
ग्राम स्तर पर कार्यरत निजी सर्वेयर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक लगातार खेत-खेत पहुंचकर सर्वे कार्य कर रहे हैं। बारिश, कीचड़ और दुर्गम रास्तों के बावजूद उनका हौसला अटूट है। कई सर्वेयर तो सुबह से बिना भोजन-पानी किए ही किलोमीटरों पैदल चलकर कार्य में जुटे रहते हैं।
सर्वे कार्य की प्रगति और निगरानी के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें पचपेड़ी तहसीलदार श्री प्रकाश साहू स्वयं सुबह 5 बजे से ही सर्वेयरों को प्रेरित और मार्गदर्शन देते हैं। यह सिलसिला पूरे दिनभर चलता रहता है।
कभी-कभी किसानों द्वारा अनजाने में आपत्ति भी की जाती है, जिन्हें समझाकर सहयोग के लिए तैयार किया जाता है।
तहसीलदार श्री प्रकाश साहू ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी निजी सर्वेयरों का आभार व्यक्त किया है तथा ग्रामीणों से अपील की है कि वे भी सर्वे कार्य में सक्रिय सहयोग करें।



