छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध में दिशा निर्देश जारी

जांजगीर-चांपा 13 अक्टूबर 2025/ आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में पटाखों के सुरक्षित उपयोग व अग्नि सुरक्षा के उपायों के संबंध में नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू ने नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही गुणवत्ता युक्त पटाखे खरीदें, ताकि दुर्घटनाओं के जोखिम को कम किया जा सके। पटाखे हमेशा खुले स्थानों जैसे पार्क या मैदानों में ही जलाएं, इमारतों, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थों से दूर रहें। पटाखे जलाते समय पास में पानी की बाल्टी या रेत रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उपयोग किया जा सके। साथ ही, सुती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ लेते हैं। पटाखे जलाते समय हमेशा किसी व्यस्क की देखरेख में ही बच्चे पटाखे चलाएं। इस्तेमाल किए गए पटाखों को पानी की बाल्टी में डालकर सुरक्षित तरीके से निपटान करें, ताकि किसी चिंगारी से आगजनी की घटना न हो। उन्होंने कहा कि एक समय में एक ही पटाखा जलाएं और आग लगाने के बाद उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखें। साथ ही, हवा की दिशा का ध्यान रखें, जिससे कि चिंगारियां घरों या व्यक्तियों की ओर न उड़ें।

 

*क्या न करें -*

 

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी बताया कि घर के अंदर, खिड़कियों के पास या बंद स्थानों पर पटाखे न जलाएं। पटाखे जलाते समय ढीले या लटकने वाले वस्त्र पहनने से बचें, क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं। ज्वलनशील पदार्थों, सूखी पत्तियों, गैस सिलेंडर या वाहनों के पास पटाखे न जलाएं। यदि कोई पटाखा नहीं जलता है, तो उसे दोबारा जलाने का प्रयास न करें, बल्कि कुछ देर प्रतीक्षा कर सुरक्षित रूप से उसका निपटान करें। इसके अलावा, तेल के दीये या मोमबत्तियां जलाते समय उन्हें उपेक्षित न छोड़ें, विशेष रूप से पर्दों या ज्वलनशील पदार्थों के पास। किसी भी प्रकार की चोट या जलने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और बिना सलाह के घरेलू उपचार करने से बचें।

स/क्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!