मेंऊ (पामगढ़) में होगा श्री अखंड नवधा रामायण समारोह – धार्मिक भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी भव्य प्रस्तुति

पामगढ़, 22 अक्टूबर 2025। असंख्य भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक “श्री अखंड नवधा रामायण समारोह” ग्राम मेंऊ (बाजार चौक) में बड़े ही धार्मिक उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन वर्ष 2025 के कार्तिक शुक्ल पक्ष में संपन्न होगा।
इस पावन आयोजन का उद्देश्य समाज में रामकथा, संस्कार और भक्ति भावना का प्रसार करना है। समारोह के आचार्य पं. मिश्रीलाल पांडेय तथा उप आचार्य पं. लीलाम्बर पांडेय होंगे।
समारोह का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल पक्ष 07, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को कलश यात्रा, स्थापना एवं अखंड रामायण पाठ प्रारंभ के साथ होगा।
आयोजन के अंतर्गत कार्तिक शुक्ल पक्ष 05, दिनांक 05 नवम्बर 2025 (बुधवार) को मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं कार्तिक शुक्ल पक्ष 06, दिनांक 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को हवन, सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज (भंडारा) के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम से पंचम स्थान तक के विजेताओं को ₹7101 से ₹1501 तक के नकद पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, प्रत्येक मानस गायन पार्टी को ₹1001 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
आयोजन समिति कार्यक्रम की तैयारी और संचालन की जिम्मेदारी अध्यक्ष सौरभ गौरहा, उपाध्यक्ष गंगाधर साहू, रविशंकर यादव, कोषाध्यक्ष नंदकुमार गौरहा शिवशंकर, यादव, सचिव अवधेश साहू, अश्वनी यादव, अविनाश पांडे, और संरक्षक कौशल प्रसाद गौरहा, गुहाराम साहू, शरदचंद्र गौरहा, गनेश पटेल, संपत श्रीवास, केजूराम निर्मलकर, सुंदर साहू, गोरे यादव, भरतलाल यादव, राजेन्द्र निर्मलकर, सहित पूरी आयोजन समिति संभाल रही है।
समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।




