शास.पूर्व माध्यमिक और शास.प्राथमिक शाला ब्यासनगर में न्यौता भोज कार्य्रकम आयोजन।

पामगढ़ :- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आज ग्राम ब्यासनगर वि. खण्ड पामगढ़ में न्यौता भोज पूर्व सरपंच श्रीमती दीपमाला मनोज यादव के सौजन्य से एवं प्रधान पाठक शास.पूर्व माध्यमिक /शास.प्राथमिक शाला ब्यासनगर के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे आर सारथी जी ने इस योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे सबकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पोषक मूल्यों को कैसे सुदृण किया जाए इसी को ध्यान में रखते हुए आमजन को प्रेरित करना है यह ऐसी योजना है जो कि कोई भी वर्ग के व्यक्ति,समाजसेवी,जनप्रतिनिधि द्वारा स्वेच्छा से किया जा सकता है।
साथ ही एबीओ सुश्री सुचिता भोंसले एवम बी आर सी श्री भृतिहरी जी ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री अशोक तिवारी जी ने मनमोहक अंदाज में न्यौता भोज को परिभाषित किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक भूपेंद्र सिंह, श्रीमती मेनका पाटनवार, शैक्षिक समन्वयक टेकराम कुर्रे,श्रीमती निधिलता जायसवाल,शिक्षक गण रामकुमार चौहान, परमेश्वर राठौर, सरस्वती बघेल, सरिता यादव, सरिता साहू, एवं साथी शिक्षक के साथ पूर्व सरपंच श्रीमती कमला कश्यप एवम पालक गण और ग्रामीण हेमलाल पटेल, मुकेश यादव, विकास खण्ड कार्यालय से बी के थवाईत, हिमांशु यादव, अभिषेक श्रीवास, रुपेश यादव इस कर्यक्रम में उपस्थित रहे।