
पामगढ़, 23 नवम्बर 25। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति जिला जांजगीर-चांपा की बैठक दिनांक 22 नवंबर 2025 को केरा झरिया, लछनपुर (चांपा) में आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा पिछले 14 वर्षों से जारी विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन की परंपरा को आगे बढ़ाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
समाज प्रमुखों ने निर्णय लिया कि आगामी वर्ष का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 4 जनवरी 2026, दिन रविवार, स्थल शारदा मंगलम भवन, जांजगीर में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में समिति के जिला अध्यक्ष सुखराम मधुकर, डॉ. ललित कुर्रे, चंद्रकांत रात्रे, मनोज रात्रे, गेंदराम कुर्रे, नंदलाल कुर्रे, मुकेश रात्रे, रोहित रत्नाकर, मनीष सोनकर सहित समाज के कई वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समिति के जिला अध्यक्ष सुखराम मधुकर ने समाज के सभी युवक-युवतियों और अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया।




