जिले के युवाओं को आपकी सफलता से मिलेगी प्रेरणा – कलेक्टर

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 में जिले के सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
यूपीएससी की तैयारी कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
जांजगीर-चांपा 25 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग परीक्षा 2024 में जिले के चयनित होनहार युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से आप लोगो को यह उपलब्धि मिली है, लेकिन यहां रूकना नहीं बल्कि यूपीएससी की तैयारी कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा आप सभी जिले के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
कलेक्टर श्री महोबे ने उप पुलिस अधीक्षक पद के लिए चयनित श्री सिद्धांत दुबे, नायब तहसीलदार पद के लिए चयनित श्री रंतिदेव राठौर, सीडीपीओ के पद पर चयनित श्री आर्यन राठौर, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर चयनित श्री सागर एवं श्री अंकित तिवारी, राज्य कर निरीक्षक पद पर चयनित श्री नरेन्द्र देवांगन, सहायक संचालक वित्त के पद पर चयनित श्री रोशन ओग्रे एवं आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयनित श्री गुलशन कुमार को मोमेन्टो भेंटकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जरीफ खान, सहायक प्रचार-प्रचार अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




