कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता बनी नेटबॉल टीम का किया सम्मान

जांजगीर-चांपा, 26 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने 4वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बनी जिले की बालक टीम से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के युवा खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
सरगुजा में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा की टीम ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक अपना दमखम दिखाया। कड़े मुकाबले में टीम दुर्ग से मात्र 1 प्वाइंट के अंतर से पीछे रहकर द्वितीय स्थान पर रही।
सम्मान कार्यक्रम में नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री राजेश राठौर, कोच श्री शैलेंद्र कहरा, श्री रौशन लाठीया तथा संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी।




