छत्तीसगढ़सक्ती

अपर कलेक्टर बालेश्वर राम ने एग्रीस्टैक पोर्टल में लंबित खसरों के संबंध में राजस्व विभाग और कृषि विभाग की ली संयुक्त बैठक

किसानों के 46709 खसरों को अभियान चलाकर आगामी दो दिनों में पूर्ण करने के दिए निर्देश

सक्ती, 27 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन मे एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत किसान पंजीयन में लंबित खसरों के संबंध में अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम द्वारा राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में पंजीकृत किसानों के द्वारा एग्रीस्टैक पोर्टल में अपने खसरों को जुड़वाया नहीं है, जो यूएफआर हेतु लंबित है। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री बालेश्वर राम द्वारा राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में राजस्व विभाग के तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग के वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहें। राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों को जिले के 125 उपार्जन केन्द्रों के विभिन्न कृषकों के 46709 खसरों को अभियान चलाकर आगामी 02 दिवस के भीतर पूर्ण करने निर्देशित किया गया है । इसके साथ ही कैरीफारवर्ड हेतु शेष कृषकों को सूचित कर 30 नवंबर 2025 तक संबंधित समिति में जाने कहा गया है। इसके साथ ही यू एफ आर हेतु एग्रीस्टैक में लंबित किसानों एवं कैरीफारवर्ड हेतु शेष किसानों से अपील किया गया है कि सी. एस.सी. या समिति में जाकर अपना डाटा अद्यतन करावें । दिनांक 27 नवम्बर 2025 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, सी.एस.सी. ऑपरेटर और धान खरीदी केन्द्र के ऑपरेटर के द्वारा संयुक्त रूप से एक जगह उपस्थित होकर ग्रामवासियों का उपरोक्त कार्य करना प्रारंभ करेंगे जब तक कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!